बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में पटना पुलिस की जांच को आगे बढ़ाने के लिए जैसे ही पटना के सिटी एसपी मुंबई पहुंचे वैसे ही महाराष्ट्र सरकार की बेचैनी बढ़ गई. सीएम उद्धव ठाकरे ने जहां मुंबई के पुलिस कमिश्नर को तलब किया, वहीं राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस को जांच करने की जरूरत नहीं है. सुशांत केस की सबसे बड़ी आरोपी रिया चक्रवर्ती बिहार पुलिस की पहुंच से बाहर है. पिछले कुछ दिनों से वो और उसका भाई शोविक अपने फ्लैट पर नहीं हैं और इसकी तस्दीक आजतक ने भी कर ली है. इस बीच पटना से मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी से रिया पर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था जब भी जरूरत होगी वो पूछताछ कर लेंगे.