scorecardresearch
 
Advertisement

योगी का प्रियंका गांधी पर पलटवार, CM के भगवा लिबास पर दिया था बयान

योगी का प्रियंका गांधी पर पलटवार, CM के भगवा लिबास पर दिया था बयान

CM योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की तरफ से भगवा वस्त्र पर प्रियंका को जवाब दिया है. योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है. सब कुछ त्याग कर वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं. दफ्तर की ओर से आगे लिखा गया कि भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगी उस पथ के पथिक हैं. देखिए वीडियो.

Bhartiya Janata Party hits back on Congress leader Priyanka Gandhi for her comment on Yogi Adityanath and his saffron robe. UP CM office tweeted that Priyanka Gandhi does not understand the relevance of saffron colour. Priyanka Gandhi disrespected Hinduism.

Advertisement
Advertisement