योग दिवस के पूर्वाभ्यास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया और योग के गुर सीखे. योग दिवस 21 जून की तैयारियों के अभ्यास के तौर पर राज भवन में बुधवार को योग का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री भी मौजूद रहे. योग के 1 घंटे के प्रोटोकॉल में योगी आदित्यनाथ समेत तमाम लोगों ने कई योगाभ्यास किए. लखनऊ के राजभवन में भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग आपस में जुड़ने का संदेश देता है. अभ्यास सत्र में योग की शिक्षा में राज्यपाल राम नाईक भी शामिल हुए.