scorecardresearch
 
Advertisement

'अजहर जी' वाले बयान पर बोले योगी- रटा-रटाया बोलते हैं राहुल गांधी

'अजहर जी' वाले बयान पर बोले योगी- रटा-रटाया बोलते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के अजहर जी वाले बयान पर घमासान तेज हो गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. योगी ने कहा है कि राहुल गांधी को जितना रटाया जाता है वो इतना ही बोलते हैं. आतंकियो को बिरयानी खिलाने वाले सबूत मांग रहे नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हो रहे राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल गए कि बीजेपी को उन्हें घेरने का मौका मिल गया. दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी आतंकी मसूद अजहर को अजहर जी बोल गए. कांग्रेस इस कटाक्ष बता रही है लेकिन हर सफाई के साथ वो उलझती जा रही है.

After Congress president Rahul Gandhi referred Jaish-e-Mohammed (JeM) chief Masood Azhar as Masood Azhar ji, the BJP was quick to slam the Congress chief for this. Now, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has slammed Rahul Gandhi for his Masood Azhar ji reference. He said Rahul Gandhi only speaks as much as he is taught. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement