बीजेपी ने रविवार को नागरिकता कानून पर डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू किया. तमाम दिग्गज नेता सीधे जनता से जुड़ रहे हैं और पैंपलेट बांटकर उन्हें CAA पर सरकार का पक्ष रख रहे हैं. लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपना पक्ष रखा तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में डोर-टू-डोर अभियान चलाया.
The Bharatiya Janata Party (BJP) on Sunday launched a nationwide door-to-door awareness campaign in a bid to gather support for the amended Citizenship Act (CAA) that has sparked fierce protests across the country. The 10-day campaign is expected to reach out to 3 crore families. CM Yogi Adityanath interacted with people as a part of this program.