उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पहली कैबिनेट मीटिंग आज संभावित है. सीएम योगी की इस कैबिनेट मीटिंग को सियासी गलियारों के साथ ही प्रदेश की खेती-किसानी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी के संदर्भ में भी प्रदेश की जनता इस कैबिनेट मीटिंग का इंतजार कर रही है. ऐसी बातें सियासी हल्कों में सुनी जा रही हैं कि कर्जमाफी पर मंथन जारी है.