आज से वैभव कृष्ण नोएडा के SSP नहीं रहेंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस वैभव कृष्ण को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. वैभव कृष्ण पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप लगा है. वैभव कृष्ण के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी नियमावली 1999 के तहत जांच का आदेश भी पारित किया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Uttar Pradesh police on Thursday suspended Noida police chief Vaibhav Krishna, who is in the middle of a row over an objectionable video and a leaked letter alleging corruption in the force. Watch video.