दिसंबर में मौसम ने सबको कंपकंपा दिया, जनवरी में मौसम ने जमा दिया और अब फरवरी में मौसम फिर से कोहराम के संकेत दे रहा है. जी हां उत्तर भारत में मौसम ने पलटी मार दी है. तो दुनिया के कई देशों में मौसम का रौद्र रूप दिख रहा है. भारत से लेकर चीन तक और चीन से अमेरिका तक मौसम का कोहराम मचा रहा है. गुरुवार को मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है.