सर्द मौसम ने आधे हिंदुस्तान की कंपकंपी छुड़ा दी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मैदानी इलाकों में कुछ ऐसा असर हुआ है कि ठंड रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में करीब हफ्तेभर से बर्फ गिर रही है. हालांकि बीच बीच में कुछ वक्त के लिए बर्फबारी रूक भी जाती है, लेकिन जमीन पर जमी बर्फ की मोटी परत पिघलने से पहले ही बर्फ का नया हमला शुरू हो जाता है. बर्फबारी से तीनों राज्यों में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान माइनस 15 डिग्री के भी नीचे चला गया है. लेकिन इस बर्फ का कहर पहाड़ों से दूर मैदानों तक टूट रहा है. सबसे ज्यादा असर देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हुआ.
The India Meteorological Department has issued a cold wave warning and has forecast that night temperature in Delhi could further drop to around 4 degrees in coming days. According to the Meteorological Department, minimum temperature was recorded at 4 degrees Celsius in Delhi Safdarjung on Thursday, which is 4 degrees below the average of this season. This is the lowest temperature this month.