सर्दी तो हर साल आती है लेकिन इस बार ये सर्दी ऐसा सितम ढा रही है जो अब जानलेवा हो चला है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी तक जिंदगियां सर्दी की भेंट चढ़ रही हैं. दिल्ली में आज दिन चढ़ने के साथ तापमान 7 डिग्री सेल्सियस हो गया लेकिन आधी रात और पिछले 2 दिन से लगातार 5 डिग्री का टॉर्चर लोगों को सता रहा है. कड़ाके की ठंड ने पारा ऐसा लुढ़काया कि लोगों की हड्डियां तक कांप उठी हैं.