शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा एक डिग्री के आसपास चला गया तो आने वाले दिनों में जीरो डिग्री के टॉर्चर का डर सताने लगा है. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में ठंड का ऐसा प्रकोप है मानो सर्दी जान लेने पर तुली है. सर्द मौसम की ये मुसीबत यहीं तक रहने वाली नहीं है. दिल्ली को इस बार नए साल का स्वागत करने के लिए छतरियों की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि 31 दिसंबर की रात से दिल्ली में ओलों के साथ बारिश होगी. ये बारिश 01 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन भी जारी रहेगी. जानिए क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक.