कड़ाके की ठंड हो या प्रचंड गर्मी, बारिश तो किसी भी मौसम में हो सकती है. लेकिन जब फिजा में ठंड घुली हो, उस वक्त मैदानी इलाके में ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि सात दशक का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं पहाड़ों पर इतनी बर्फ गिरी है कि आने वाले दिन बड़े मुश्किल भरे होंगे.