राजस्थान के कोटा में अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान रहने वाले इंजीनियर, मेडिकल के प्रतियोगियों का टेंशन अनोखे अंदाज में दूर किया जा रहा है. इस तनाव को दूर करने के लिए कोटा के कलेक्टर ओम कसेरा ने खास कार्यक्रम का इंतजाम किया और इसे कॉफी विद कलेक्टर नाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ओम कसेरा छात्रों से मिलने, उसने बाते कीं और अपने अनुभव भी साझा किए. साथ ही कलेक्टर छात्रों के साथ झूमते-नाचते नजर आए. वीडियो देखें.