किसान आंदोलन की आंच से झुलस रहे मध्य प्रदेश में आज किसान फिर भड़क उठे..मंदसौर में किसानों का गुस्सा आज मान-मनौव्वल और सांत्वना देने पहुंचे कलेक्टर पर फूटा...किसानों ने कलेक्टर स्वतंत्र सिंह को दौड़ा लिया...उनके साथ धक्का-मुक्की भी की...जिससे कलेक्टर के कपड़े तक फट गए...मंदसौर में कल ही आंदोलन कर रहे 5 किसानों की मौत हो गई है...किसानों का आरोप है कि फायरिंग पुलिस ने की थी...जबकि सरकार का कहना है कि पुलिस ने फायरिंग नहीं की बल्कि किसानों के बीच मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने गोली चलाई..इन्हीं 5 पीड़त परिवारों से मिलने कलेक्टर पहुंचे थे..लेकिन किसानों ने उन्हें घेर लिया...कलेक्टर का कहना है कि पुलिस या प्रशासन ने गोली या लाठी चलाने का कोई आदेश नहीं दिया था.