पश्चिम बंगाल पिछले तैंतीस साल से लेफ्ट के लाल रंग में रंगा हुआ है लेकिन, इन दिनों बंगाल पर एक और रंग चढ़ रहा है. ये है राहुल गांधी का रंग. तीन दिनों के दौरे में वो पश्चिम बंगाल के जिस भी हिस्से में गए, युवाओं ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. सवाल उठता है कि क्या ये रंग विधानसभा चुनाव में पक्का हो पाएगा?