scorecardresearch
 
Advertisement

ये सोता ऑक्टोपस रंग बदलता है, देखें वीडियो

ये सोता ऑक्टोपस रंग बदलता है, देखें वीडियो

एक ऐसा ऑक्टोपस जो सोता है तो रंग बदलने लग जाता है.  अमेरिका के अलास्का का ये ऑक्टोपस कभी हरे रंग का हो जाता है, कभी एकदम सफेद तो कभी उसका रंग गहरा हो जाता है.  वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया है.  उन्होंने गौर किया है जब वो केकड़े को देखता है तो उसका रंग बदल जाता है.  उनके मुताबिक ऑक्टोपस नहीं चाहता कि जब वो केकड़े का शिकार करे तो कोई उसे देख सके.  वैसे कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऑक्टोपस सोते समय सपने तो नहीं देखता और सपने देखने के दौरान ही उसका रंग तो नहीं बदलता. 

An octopus has been filmed changing colour whilst sleeping, and scientists think it might be to due with it dreaming. So our eight-legged sea creature friends can dream, who knew?. The footage, captured by PBS for an upcoming documentary Octopus. Making Contact, shows the mysterious creature asleep and changing from grey, to yellow, then almost invisible as it camouflages itself against the ocean.

Advertisement
Advertisement