scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्लीः राजीव चौक पर ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, गंभीर रूप से घायल

दिल्लीः राजीव चौक पर ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि युवक ने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आ रही मेट्रो के आगे छलांग लगाई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल 45 साल के युवक को को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि युवक के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है.

A man allegedly committed to suicide on Tuesday by jumping in front of a metro train at the Rajiv Chowk metro station in Delhi. The incident during the morning rush hour disrupted metro services for 15-20 minutes on the Blue Line, which connects Dwarka to Noida in Uttar Pradesh. Delhi police said that he was rushed to Lady Hardinge hospital. where doctors declared him brought dead.There is no specific information about the young man.

Advertisement
Advertisement