scorecardresearch
 
Advertisement

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मीराबाई चनू ने भारत के लिए जीता पहला Gold मेडल

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मीराबाई चनू ने भारत के लिए जीता पहला Gold मेडल

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चनू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता है. दरअसल, टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया. जिसका मतलब है कि मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड रहा. उनकी इस उपलब्धि की देश भर में प्रशंसा हो रही है. देखें ये रिपोर्ट.

Commonwealth Games 2022: Mirabai Chanu wins first gold medal for India. Chanu has won this medal in the 49 kg category of women's weightlifting. She lifted 88 kg in snatch. In the clean and jerk, Mirabai made a best effort of 113 kg. Which means that Mirabai lifted a total of 201 kg.

Advertisement
Advertisement