कॉमनवेल्थ खेलों के टिकट तो सारे बिक रहे हैं, लेकिन स्टेडियम तो खाली पड़े हैं. माजरा क्या है, कहां जा रहे हैं सारे टिकट. लोग कॉमनवेल्थ खेलों को देखना चाहते हैं, लेकिन टिकट खिड़कियों पर टिकट तो मिलती नही, उस पर हैरानी ये कि जब खेल हो रहे होते हैं, तो उन्हें देखने वाले नहीं होते. एक अखबार को बहुत सारे टिकट एक कबाड़ी के झोले में से मिले.