कॉमनवेल्थ गेम्स अभी ख़त्म भी नहीं हुए कि कामयाबी का सेहरा अपने सिर बांधने के लिए सिरफुटौवल शुरू हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंदर खन्ना और सीएम शीला दीक्षित में इसी बात को लेकर ठन गई है.