केंद्रीय संचार मंत्री ए राजा का पहले 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से नाम जुड़ा, फिर गुरुवार को आजतक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे ने कारोबारियों के लिए लॉबियींग करने वाली महिला नीरा राडिया से ए राजा की सांठगांठ का खुलासा किया. जरूरत है कि पूरे मामले पर ए राजा खुलकर सफाई पेश करें. लेकिन इसके बजाए उनके समर्थक पत्रकारों से धक्कामुक्की करने पर उतारू हो गए हैं.