मध्य प्रदेश में किसानों की मांग तो नहीं पूरी हो पा रही, लेकिन किसानों का हमदर्द बताने की होड़ जरूर शुरू हो गई है. आज मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और हार्दिक पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर जाएंगे. पुलिस का भारी बंदोबस्त है, धारा 144 लागू है. इसके बावजूद नेता मंदसौर जाने पर अड़े रहे. पुलिस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जावरा में रोक कर उन्हें गिरफ्तार किया और रतलाम की ओर ले गए. देखना यह होगा कि कल शिवराज चौहान के जाने पर क्या होगा.