पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इस बात का दावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर किया है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान में फंसी गीता को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
completing the necessary formalities to bring gita back sushma swaraj tweet