इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में पहले से ही दो-तिहाई बहुमत की उम्मीद थी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां और सार्थक रणनीति के साथ चुनावों में उतरना बीजेपी की जीत के लिए जिम्मेदार है. कार्यक्रम में अमित शाह ने दावा किया कि साल 2019 में फिर देश में बीजेपी की सरकार बनेगी.अमित शाह की मानें तो उत्तर प्रदेश की जनता ने जातिवाद-परिवारवाद को ठुकरा दिया और इससे ऊपर उठकर बीजेपी को वोट किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीति 'सबका साथ, सबका विकास' है और उसी राह पर आगे बढ़ रही है. शाह ने कहा कि गोवा और मणिपुर में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिला है. दोनों जगह हंग असेंबली का मैनडेट था. लिहाजा, संविधान के मुताबिक ऐसी स्थिति में उसी पार्टी की सरकार बननी चाहिए जिसके पास सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन है.