क्या देश में सूखे के हालात पैदा होने लगे हैं. क्या देश में खाने पीने की चीजों का भयानक संकट खड़ा होने जा रहा है. अगर मौजूदा संकेतों की मानें तो यही महसूस हो रहा है. मानसून कमजोर पड़ता जा रहा है, मणिपुर और झारखंड के कईं जिले सूखा प्रभावित घोषित कर दिए गए हैं.