भारतीय सीमा में चीनी सेना की घुसपैठ पर लेह के प्रशासन ने मुहर लगा दी है. लेह के डिप्टी कमिश्नर ने वहां के डिविजनल कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी के मुताबिक, लेह के कुयूल और डोलेथांग इलाके में चीन के फौजियों ने घुसपैठ की और वहां के स्थानीय लोगों को डराया धमकाया.