एनडीए मे बीजेपी के बाद सबसे बड़े सहयोगी जेडीयू के तेवर कड़े होते जा रहे हैं. खबर तो ये भी आ रही है कि अब वक्त आ गया है जब जेडीयू के नेता बीजेपी से दो टूक कहने वाले हैं कि वो प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर रुख साफ करे. दरअसल इसी महीने की 13 तारीख को जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में होने वाली है.