मोदी की ज़ुबान से निकला एक जुमला, सियासी व्याकरण की चक्की में जमकर पीसा जा रहा है. कुत्ते का बच्चा, मोदी के लिए एक मिसाल भर था लेकिन विरोधियों के लिए मुद्दा बन गया है. मोदी के बुर्का बयान पर भी सियासत में घमासान मचा हुआ है.