रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी. सिंगला को रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और विपक्ष रेलमंत्री का इस्तीफा मांग रहा है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि रेल मंत्री ने स्वयं स्पष्टीकरण दिया है और उन्होंने पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा रेल मंत्री से अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए, जो लोग इस्तीफा मांग रहे हैं उन्हें शायद इस्तीफा मांगने का रोग हो गया है.