मंगलवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से रूखसती के बाद सचिन पायलट खामोश ही रहे बस उन्होंने कांग्रेस के अपने उन साथियों का ट्वीट के जरिए धन्यवाद किया जो उन्हें पार्टी में देखना चाहते हैं जो राजस्थान में उनके संघर्ष को सलाम कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि सचिन पायलट के साथ बर्ताव को लेकर कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत से नाखुश है. देखें वीडियो.
The Congress doors have not closed for Sachin Pilot, the party national general secretary and Rajasthan in-charge Avinash Pande said on Wednesday, a day after the rebel leader was removed as state deputy chief minister. Sources say that Congress high command is unhappy over Ashok Gehlot behavior with Sachin Pilot. Watch video.