‘सईंया भये कोतवाल, तो अब डर काहे का’, तो आपने सुनाओ ही होगा. लेकिन आजकल अगर आप नेता हैं तो गुंडागर्दी का ‘अवैध लाइसेंस’ भी आपकी झोली में आ जाता है. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने हंगामा किया तो पटना में जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह अवैध तरीके से जमीन कब्जाने के अभियान में जुटे हैं.