लोकसभा चुनाव 2019 की राजनीतिक जंग फतह करने के लिए कांग्रेस अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सियासी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें तय हुआ है कि कांग्रेस दिल्ली में AAP के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी. शीला ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को बताया है कि AAP के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए. इस पर उन्होंने सहमति व्यक्त कर दी है.
Delhi Congress Chief, Shiela Dixit on Tuesday announced that Congress and Aam Admi Party will not enter into an alliance for upcoming Lok sabha elections. Congress President Rahul Gandhi called a meeting of all Delhi unit leaders to discuss the possibility of an alliance. Shiela Dixit told the media that a unanimous decision has been taken that there will be no alliance in Delhi. The decision came after the AAP announced six candidates for seven seats in Delhi.