scorecardresearch
 
Advertisement

रायपुर: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया EVM हैक करने का आरोप

रायपुर: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया EVM हैक करने का आरोप

रायपुर में EVM हैकिंग को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के मुताबिक बीजेपी जनमत को बदलने में जुटी है. कांग्रेस ने धमतरी की घटना का हवाला देते हुए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग है. मंगलवार दोपहर धमतरी जिले के स्ट्रांग रूम में एक पटवारी और एक तहसीलदार समेत तीन अज्ञात लोग दाखिल हुए. कांग्रेस के मुताबिक ये सभी लोग अनधिकृत रूप से लैपटॉप और मोबाइल लेकर स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए थे. देखें पूरा वीडियो... 

Congress and an independent candidate accused a Tehsildar of allowing unauthorised persons inside the strong room where the EVMs were kept after the polling in Dhamtari district in Chhattisgarh. Congress state unit alleging tampering in EVMs not only protested but a delegation of senior leaders, including state in charge PL Punia reached the residence of Chhattisgarh Chief Electoral Officer in the evening.

Advertisement
Advertisement