राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद भी कांग्रेस आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद शनिवार को पीएसी (लोक लेखा समिति) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटॉर्नी जनरल और सीएजी को यह बात पूछने के लिए तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई. खड़गे की प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अगर उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली तो कोर्ट में जाकर एफिडेविट या रिव्यू पीटिशन दायर कीजिए.
Pushed on the backfoot by the Supreme Court verdict on the Rafale jet deal, the Congress had struck back by claiming that the National Democratic Alliance (NDA) government misled the apex court on the issue of Rafale deal scrutiny by the Comptroller and Auditor General. PAC chairman Mallikarjun Kharge denied the claim, saying that the parliamentary committee has not received any report by the CAG on the Rafale deal and there is no question of it having discussed the report.