scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने नहीं दी टू नेशन थ्योरी, हिंदू महासभा ने किया था समर्थन: आनंद शर्मा

कांग्रेस ने नहीं दी टू नेशन थ्योरी, हिंदू महासभा ने किया था समर्थन: आनंद शर्मा

आनंद शर्मा बोले कि भारत के संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, बंटवारे के बाद जो लोग यहां पर आए उन्हें सम्मान मिला है. पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं.कांग्रेस नेता बोले कि टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी, वो सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी. आनंद शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने बंटवारे का आरोप उन कांग्रेसी नेताओं पर लगाया जिन्होंने जेल में वक्त गुजारा, ये राजनीति बंद होनी चाहिए. आनंद शर्मा बोले कि कांग्रेस ने टू नेशन थ्योरी का विरोध किया था, उसे बैन भी कर दिया गया था. हिंदू महासभा, मुस्लिम लीग ने दो देशों की थ्योरी का समर्थन दिया, हिंदुस्तान का बंटवारा अंग्रेजों की वजह से हुआ कांग्रेस नहीं. नया इतिहास मत लीखिए. देखें पूरा वीडियो.

Congress leader Anand Sharma said Amit Shah is insulting freedom fighters by blaming Congress for Partition and causing religious divide. The two-nation theory was an idea of Veer Savarkar. Congress never propagated this theory. History cannot be changed according to the tastes of this government.

Advertisement
Advertisement