scorecardresearch
 
Advertisement

अशोक गहलोत के व‍िवाद‍ित बोल, पटेल ज‍िंदा होते तो मोदी-शाह जेल में होते

अशोक गहलोत के व‍िवाद‍ित बोल, पटेल ज‍िंदा होते तो मोदी-शाह जेल में होते

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में भाषा के स्तर को लेकर जवाब देते देते कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए व‍िवाद‍ित बात बोल गए. गहलोत ने कहा क‍ि यह सरदार पटेल की बात करते हैं लेकिन आज पटेल जिंदा होते तो जिस तरह की मोदी और अमित शाह की हरकतें है और जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, मोदी जेल में होते और अमित शाह जेल में चक्की पीस रहे होते. दरअसल, कांग्रेसी इस बात से नाराज हैं कि प्रधानमंत्री ने अपनी जयपुर की रैली में यह कह दिया है कि आखिर कांग्रेस वह कौन सी विधवा थी जिसके पास पैसे पहुंचते थे .

Congress General Secretary Ashok Gehlot has given a controversy to Prime Minister Narendra Modi and Amit Shah for giving answers regarding the level of language in the Rajasthan assembly elections campaign.

Advertisement
Advertisement