scorecardresearch
 
Advertisement

मणिपुर में अब कांग्रेस ने भी किया बहुमत का दावा

मणिपुर में अब कांग्रेस ने भी किया बहुमत का दावा

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोड़-तोड़ में लगी है. रविवार को बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर बहुमत का दावा किया, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने कहानी को नया ट्विस्ट देते हुए बहुमत का दावा किया.इबोबी सिंह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के समर्थन का दावा करते हुए समर्थन वाला पत्र भी जारी किया. ये पत्र नेशनल पीपुल्स पार्टी के महासचिव विवेकराज के नाम से राज्यपाल को लिखा गया है. 12 मार्च तारीख वाले इस पत्र में लिखा है- हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीती हैं और राज्य में नई सरकार बनाने के लिए हम अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को देते हैं जो कि सबसे बड़ी पार्टी बनी है.दरअसल मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. कांग्रेस 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि बीजेपी को 21 सीटें मिली हैं.

Advertisement
Advertisement