भारतीय राजनीति में अब इतिहास और भूगोल का भी बहुत महत्व नजर आ रहा है. शनिवार को पीएम मनमोहन सिंह ने बीजेपी पर इतिहास और भूगोल बदलने का आरोप लगाया था और रविवार को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री व कांग्रेस पर हमला करते हुए गिन-गिनकर बताया कि कैसे कांग्रेस ने ही देश का इतिहास और भूगोल बदला है.