राजस्थान कांग्रेस का घमासान अब आर या पार वाली हालात में आ गई है. जयपुर में इस वक्त कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक शुरू होते ही विधायकों ने गहलोत के समर्थन में नारे लगाए. उधर पायलट गुट खुल कर गहलोत को हटाने की मांग पर अड़ गया है. सचिन पायलट ने साफ-साफ कह दिया है कि पहले गहलोत हटेंगे तभी बात बनेगी. सचिन पायलट खेमा ने कह दिया है कि जब तक मान-सम्मान की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती समझौता नामुमकिन है. देखें वीडियो.