फर्जी डिग्री के चक्रव्यूह में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर ने विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस्तीफा तो छोटी चीज है वो जान देने को भी तैयार हैं. इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए.