कभी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया चलता है लेकिन आम आदमी तक पहुंचता है महज पंद्रह पैसा. अब सरकार की कोशिश है कि आम आदमी तक पूरा रुपया पहुंचे. सरकार ने सब्सिडी की जगह सब्सिडी के बराबर पैसा सीधे देने की योजना का ऐलान कर दिया. इसे मनमोहन सिंह का चुनावी मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है.