scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में 100 मिनट 'गरजे' मोदी

संसद में 100 मिनट 'गरजे' मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 55 साल सत्ता भोगकर कुछ लोग अपने आपको शहंशाह मानते हैं. हर किसी को अपने से निकृष्ट मानते हैं, सबको अपमानित करना उनका स्वाभाव बन गया है. 2004 में कांग्रेस ने कहा था कि हम हर गांव को डिजिटल बनाएंगे लेकिन 2014 तक कांग्रेस सिर्फ 95 गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा सकी. हमारी सरकार में 1,16,000 गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान, वंशवाद, भ्रष्टाचार ये कांग्रेस के साथियों ने भी स्वीकार कर लिया है, क्योंकि उनके लिए ये संस्कृति बन गया है.

Prime Minister Narendra Modi targeted Congress party in Lok Sabha. He said, Gas connections in their 55 years of rule were 12 crore, it is 13 crore in our 55 months. We have worked at much faster speed in our five years. PM Narendra Modi was speaking in Lok Sabha as part of the motion of thanks for President Ram Nath Kovind's Budget session address. Addressing the Lok Sabha, PM Modi said, 'Congress insults Army, calls the Army Chief a 'Gunda' but it is Modi who is destroying institutions? Congress leaders create stories that Indian Army is planning a coup but it is Modi who is destroying institutions?'

Advertisement
Advertisement