गुजरात चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात में पहुंचे और उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास की नींव कांग्रेस ने रखी थी. मनमोहन सिंह ने गुजरात के लोगों को मेहनती बताते हुए कहा कि गुजरात में कई सुविधाओं की कमी है.