दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है. 24 घंटे में अब 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, अबतक 708 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हालात बिगड़े हुए हैं और इन बिगड़े हुए हालातों में भी सियासी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सियासी खेल खेल रहे हैं. दंगल में बहस के दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान का एक ही सीएम ऐसा है जो कोरोना मरीजों को घर में रहने के लिए कह रहा है. देखें और क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा. देखें
Politics in the national capital heated up when both main opposition parties, BJP and Congress attacking the Aam Aadmi Party-led Delhi government over their handling of the coronavirus outbreak. During Dangal debate on Aajtak watch what Congress leader said to Aam Aadmi Party's Raghav Chadha.