जंतर मंतर पर लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाले जाने से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश में कांग्रेस शासित प्रदेशों के खिलाफ साजिश हो रही है. बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि कई लोगों ने कांग्रेस को मिटाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. साथ ही कहा कि हम मोदी सरकार के मंसूबों को नाकाम करेंगे.