scorecardresearch
 
Advertisement

दिग्विजय के विवादित बोल- भगवा पहनकर लोग कर रहे हैं बलात्कार

दिग्विजय के विवादित बोल- भगवा पहनकर लोग कर रहे हैं बलात्कार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. भोपाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिग्विजय सिंह सिंह ने कहा कि भगवा पहनने वाले लोग बलात्कार कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिग्विजय  ने भगवा पहनकर चूरन बेचने की बात भी कही. दिग्विजय सिंह ने जय श्रीराम के नारे पर भी सवाल खड़े किए. दिग्विजय सिंह का कहना था कि जय सिया राम के नारे को कुछ लोगों ने जय श्रीराम कर दिया और सीता मां को नारे से हटा दिया.

Senior Congress leader Digvijaya Singh on Tuesday courted another controversy by claiming that people wearing saffron robes were committing rapes inside temples and selling churan(powder). Singh was speaking at the Sant Samagam organised by the Madhya Pradesh Adhyatmik Vibhag. Taking a dig at BJP and RSS, he said some people have converted Jai Sia Ram chants into Jai Shri Ram removing Goddess Sita name from it. Listen in to him.

Advertisement
Advertisement