उन्होंने बातें तो हंसते-हंसते कह दी लेकिन उनके बयान ने कांग्रेस पार्टी के अंदर की कलई खोल कर रख दी. उन्होंने जानबूझकर ये किया या फिर ये उनका अंदाज ही है, इसका तो पता नहीं,लेकिन मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस को सर्कस कहकर एक नया विवाद जरूर खड़ा कर दिया है.