बीजेपी में घर में किचकिच शुरू है तो कांग्रेस ये तय नहीं कर पा रही कि बिहार में लालू के साथ जाए या नीतीश कुमार के साथ. पासवान के एनडीए में जाने के बाद कांग्रेस गठबंधन पर नए सिरे से सोचने लगी है. कांग्रेस ने ये कहकर लालू पर दबाव बढ़ा दिया कि जेडीयू से भी हाथ मिलाने के उसके विकल्प खुले हैं.