scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेसी विधायक की प्रियंका से बगावत, योगी सरकार से मिला इनाम!

कांग्रेसी विधायक की प्रियंका से बगावत, योगी सरकार से मिला इनाम!

ऐसा लगता है कि प्रियंका गांधी से बगावत करने का इनाम कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को मिल गया है. कल पार्टी के बहिष्कार के बावजूद रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने विधानसभा की बहस में हिस्सा लिया और आज योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दे दी. अदिति सिंह ने पिछले दिनों रायबरेली के पास हुए हमले के बाद सुरक्षा मांगी थी. लेकिन अब तक उन्हें ये सुरक्षा नहीं मिली थी. कल अदिति सिंह ने पार्टी के रुख की अनदेखी की और आज उन्हें सुरक्षा मिल गई.

A day after Aditi Singh took part in the special session of the Vidhan Sabha, the Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh has decided to provide Y-Plus security cover to her. Aditi Singh participated in the session despite the Congress party boycotting it. Watch video.

Advertisement
Advertisement