साध्वी प्रज्ञा को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक ने उनसे माफी मांग ली है, लेकिन साध्वी प्रज्ञा अड़ी हुई हैं और उन्होंने कहा है कि वो आ रही हैं, कांग्रेस विधायक उन्हें जला दें. बता दें कि गोडसे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने संसद में माफी मांग चुकी हैं, लेकिन राहुल गांधी की ओर से उन्हें आतंकी बताए जाने के बाद उनके तेवर आक्रामक हो गए. इसी तेवर के साथ उन्होंने मध्यप्रदेश के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को चुनौती दे डाली है. दांगी ने गोडसे वाले बयान पर कहा था कि साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश के राजगढ़ आईं तो उन्हें जिंदा जला दिया जाएगा.
Congress MLA from Madhya Pradesh MLA Govardhan Dangi apologized on his controversial statement against Pragya Thakur. MLA Govardhan Dangi said that they will burn he alive if she sets her foot in Madhya Pradesh. Dangi made the comments following remark of Pragya Thakur in Parliament during the discussion on Special Protection Group (SPG) Bill in which she called Mahatma Gandhi's assassin Nathuram Godse, a patriot.